Table of Contents

Introduction

अगर आप एक नई बाइक के लिए अच्छा loan provider का संधान कर रहे है। तो आप सही आर्टिकल पर आये हुए है। कन्यु की आज की इस पोस्ट की माध्यम से में आपको Axis bank की bike loan के बारे में जानकारी प्रदान करूँगा। तो चलिए सबसे पहले जानते है Axis Bank Bike Loan कैसे अप्लाई करे।

Axis Bank Bike Loan के लिए Documents क्या चाहिए?

अभी के समय पर एक्सिस बैंक से आप ऑनलाइन और ऑफलाइन की माध्यम से बाइक लोन ले सकते है। आपको लोन लेने के लिए ज्यादा कुछ documents का जरुरत नहीं पड़ेगा। तो चलिए जानते है ऑनलाइन और ऑफलाइन में लोन अप्लाई करने के लिए कोनसी डाक्यूमेंट्स चाहिए।

Documents required for online apply

  • Pan card
  • Addhar card
  • Address Proof
  • 3 Months bank statement
  • 2,50,000 Minimum income
  • Good internet connection for Video KYC

Documents required for Offline apply

  • Pan card
  • Addhar card
  • Address Proof
  • 3 Months bank statement
  • Salary proof
  • 2,50,000 Minimum income
  • One passport photo
  • Blank cheque

कैसे Axis Bank Bike Loan apply करे

आज की समय में सभी काम डिजिटल होने की वजह से आप घर बेथ कर एक्सिस बैंक की बाइक लोन आसानी से कर सकते है। आप सभी डाक्यूमेंट्स को रेडी करने के बाद सीधा बैंक में चले जाना है या फिर एक्सिस बैंक की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना है। अभी में आपको ऑनलाइन में कैसे अप्लाई किया जाता है step by step करके बता देता हूँ।

STEP 1: सबसे पहले आप एक्सिस बैंक की वेबसाइट पर जाईये और उसके बाद आप आपकी एक मोबाइल नंबर और आपकी पैन कार्ड की डिटेल्स के साथ जन्म तारीख दे कर लॉगिन कर दीजिये।

STEP 2: लॉगिन होने के बाद आप जिस बाइक को लेना चाहते है उस बाइक की कंपनी और मॉडल को चयन कीजिये। उसके बाद आप आपकी एड्रेस को भर कर नेक्स्ट कर दीजिये।

STEP 3: नेक्स्ट करने के बाद आप Axis bank से कितने अमाउंट और कितने साल तक लेना चाहते है डिटेल्स को भरिये। डिटेल्स को भरने के बाद आपको निचे कितना ब्याज दर पर लेना है उसको चयन करके सबमिट कर दीजिये।

सबमिट करने के ठीक कुछ समय के बाद आपको आपकी ईमेल की माध्यम से वीडियो KYC करके के लिए बता दिया जायेगा या फिर यदि आप पहले से ही एक्सिस बैंक से लोन ले चुके होंगे। तो आपकी लोन अमाउंट को बैंक में ट्रांसफर कर दिया जायेगा।

Personal Tips: Video KYC के समय आप pan Card को पास में रखना ना भूले। कन्यु की वेरीफाई करने के समय एक्सिस बैंक के कर्मचारी आपसे पैन कार्ड को कैमरा के सामने दिखाने के लिए बोल सकते है। आप सभी डाक्यूमेंट्स को पास में जरूर रखिये।

एक्सिस bank के bike loan में कितना ब्याज दर रहता है?

बाकि बैंक की तुलना में Axis bank की bike loan interest rate ठीक ठाक रहता है। इसकी ब्याज दर 8% से लेकर 28% तक की रहती है। लेकिन ब्याज दर आपकी बाइक की डाउन पेमेंट और आप कितने साल का लोन लेते है उसके ऊपर निर्भर करता है।

यदि आप कम ब्याज दर में बाइक लोन लेना चाहते है तो फिर आपको आपकी बाइक की टोटल अमाउंट का 45% से लेकर 60% तक डाउन पेमेंट देना होगा या फिर सिर्फ 1 साल के लिए लोन लेना होगा। तभी आपको कम ब्याज यानि की 15% के निचे पड़ेगा।

Conclusion

इस आर्टिकल को पढ़ने के बाद आपको Axis bank की बाइक लोन से जुडी सभी तथ्य के बारे में पता लग गया होगा। यदि आपको और भी कुछ जानकारी चाहिए तो हमे बता सकते है। हमारी टीम आपकी मदत जरूर करेंगे। इस आर्टिकल को आखिर तक पढ़ने के लिए सुक्रिया।

FAQ’s

1. क्या Axis bank बाइक loan के लिए pan card चाहिए?

Ans. जी हाँ, Axis bank की किसी भी प्रकार loan के लिए Pan card जरूर चाहिए।

2. Axis bank बाइक लोन का कितना ब्याज दर रहता है?

Ans. Axis bank की बाइक लोन का ब्याज दर 8% से लेकर 28% तक की रहती है।

Categorized in: