नमस्कार दोस्तों, अगर आप अपने लिए या फिर किसी और के लिए Flipkart Axis Bank से Loan सीधा अपने बैंक में लेना चाहते है। तो फिर आप सही article में आ चुके है। इस आर्टिकल की माध्यम से में आपको step by step करके Flipkart Axis Bank Loan से जुडी सभी चीज के मरे में बताऊंगा। तो चलिए सबसे पहले जानते है Flipkart Axis Bank Loan क्या है?
Flipkart Axis Bank Loan क्या है?
Flipkart भारत की एक सबसे बड़ी e-commerce प्लेटफार्म है और एक्सिस एक बड़ी बैंको में से एक बैंक है। इन दोनों कंपनी 2019 में पार्टनरशिप करके क्रेडिट कार्ड लंच किये थे और ठीक उसके 3 साल बाद 2023 में Personal loan scheme को फ्लिपकार्ट की अप्प में लंच किये थे।
यदि आप खूब कम समय के अंदर instant personal loan लेना चाहते है वो भी सिर्फ pan card और बैंक डिटेल्स को देकर। तो आप सीधा flipkart की app में जाकर अपना पैन वेरीफाई करके सिर्फ 30 मिनट्स में अपने बैंक में पैसा ले सकते है। तो चलिए step by step करके जानते है कैसे Flipkart Axis Bank Loan apply करे?
कैसे Flipkart Axis Bank Loan apply करे?
फ्लिपकार्ट एक्सिस बैंक से लोन लेने के लिए आपको बैंक में जाना नहीं पड़ेगा। आप घर बेथ कर लोन ले सकते है। तो चलिए step by step करके जानते है और समझते है।
STEP 1:
सबसे पहले आपको गूगल प्लेस्टोरे में जाकर फ्लिपकार्ट app को डाउनलोड करना होगा। उसके बाद एक नया अकाउंट बनाकर account option पर क्लिक करके Pre-Approved cash के ऊपर क्लिक करना होगा। जो आपको क्रेडिट ऑप्शन के ठीक निचे ही दिखने को मिल जायेगा।
STEP 2:
आपको Pre-Approved cash के ऊपर क्लिक करने के बाद आपको आपकी pan कार्ड, नाम, एड्रेस, प्रोफेशन, सैलरी अमाउंट और आखिर में बैंक डिटेल्स दे कर फॉर्म को fill up कर देना है। उसके बाद आप एक समय का चयन करना होगा जिस समय आप बिलकुल फ्री होंगे। कन्यु की आपकी संबित किया गया फॉर्म को वेरीफाई करने के लिए एक्सिस बैंक की तरफ से वीडियो कॉल किया जायेगा। जिसमे आपकी KYC verify होगा।
STEP 3:
आपकी समिट किया गया समय पर आपको एक्सिस बैंक की तरफ से वीडियो कॉल जायेगा। जिसमे आपको आपकी नाम, आप क्या करते है और आपकी सैलरी कितना है? जैसे सबल पूछा जायेगा। जिसको आप सही से उनको बताना है।
इन सभी steps को सही से फॉलो करने के बाद अभी चलिए जानते है कैसे लोन अमाउंट को अपने बैंक में ट्रांसफर करे।
कैसे Loan Amount को अपने Bank में Transfer करे
Loan amount को अपने बैंक में ट्रांसफर करने के लिए ज्यादा कुछ काम करना नहीं पड़ेगा। कन्यु की लोन का सभी पैसा बैंक में आटोमेटिक ट्रांसफर हो जाता है। यदि आपकी बैंक में पैसा 30 मिनट्स से लेकर 1:30 घंटे तक के अंदर नहीं आता है, तो फिर आपको आपकी ईमेल और फ़ोन के मैसेज बॉक्स चेक करना है।
कन्यु की एक बार video kyc complete होने के बाद आपकी loan application को approve किया गया है या फिर नहीं किया गया है। इसकी पूरी जानकारी आपको आपकी रजिस्टर मोबाइल नंबर और ईमेल में दिखने को मिल जायेगा।
अगर आपकी flipkart axis bank personal loan approve हो गया है तो फिर आपको सिर्फ 30 मिनट्स के अंदर बैंक अकाउंट में लोन अमाउंट क्रेडिट हो जायेगा। अगर application reject किया गया है तो उसकी पूरी जानकारी आपको बता दिया होगा। जिसे आप ठीक करके दुबारा अप्लाई कर सकते है।
Conclusion
आप इस आर्टिकल को पढ़ने के बाद आपको Flipkart Axis पर्सनल Bank Loan से जुडी सभी जानकारी के बारे में पता चल गया होगा। अगर आपको लोन अप्लाई करने से लेकर लोन अमाउंट को अपने बैंक में ट्रांसफर करके के समय कुछ समस्या आती है तो आप हमे बता सकते है। हमारी टीम आपकी मदत करेंगे। इस आर्टिकल को पढ़ने के लिए आपको दिल से धन्यबाद।
FAQ’s
1. Flipkart Axis Bank Personal Loan के लिए कोनसी documents चाहिए?
Ans. आपको सिर्फ Pan card और इसके अलाबा आपकी personal details चाहिए।
2. Flipkart Axis Bank Personal Loan में stamp duty कितना रहता है?
Ans. आपको flipkart एक्सिस बैंक में stamp ड्यूटी के दौर पर सिर्फ 20 रूपए लगता है।