आज कल इंडिया में कार की संख्या दिन भर दिन बढ़ते ही जा रही है। कार की संख्या बढ़ने की वजह से सड़क पर एक्सीडेंट जैसे कुछ ना कुछ समस्या कार के साथ कभी कभी हो जाता है। जिसके वजह से कार को रिपेयर करने में कार ओनर को बहुत पैसा लग जाती है। ऐसी समस्या को सामने रखते हुए कार ओनर एक अच्छी इन्शुरन्स कंपनी ढूढंते रहते है। आज हम भारत की सबसे ज्यादा लोकप्रिय HDFC bank की Ergo Car Insurance से जुडी सभी तथ्य के बारे में जानेंगे।
HDFC Ergo car insurance review (Personal Experience)
आज की समय में पुरे भारत में 1.6 Crore+ से ज्यादा लोग HDFC Ergo Car Insurance को इस्तेमाल कर रहे है। HDFC ergo कार इन्शुरन्स लेने से पहले इसके सभी बेनिफिट के बारे में जान लेते है। ताकि हम सभी को पता चल जाये हमारी कार में अगर कुछ समस्या आती है तो वो रिपेयर हो सकता है या नहीं हो सकता है।
HDFC Ergo Car इन्शुरन्स में आपको बहुत कुछ बेनिफिट्स प्रदान करता है। जैसे की पुरे भारत में 8,700+ कैशलेस गैरेज है। अगर आपकी कार रिपेयर करने के लिए HDFC को देते है तो आपकी कार को ओवरनाइट में काम करके जल्दी डिलीवरी करने की कोशिश करते है। आप आपकी ख़राब हुई कार में 100% तक HDFC ERGO Car Insurance क्लेम कर सकते है। और यह क्लेम 99% केसेस में अप्प्रोवे हो जाता है।
एचडीएफसी अर्गो कार इंश्योरेंस की डोर स्टेप विंडशील्ड रिपेयर्स की सुविधा बाकि साडी अन्य इन्शुरन्स कंपनी से अनोखा बनती है और Pay as you drive की सुविधा भी प्रदान करता है। जिसे सभी कार ओनर को फायदा होता है। तो चलिए अभी जानते है कैसे HDFC Ergo Car Insurance Apply करे।
HDFC Ergo Car Insurance Apply कैसे करें?
STEP 1:
सबसे पहले आप HDFC की Car Insurance वेबसाइट पेज पे जाना है। उसके बाद आप आपकी कार की नंबर दे कर कोनसी कंपनी का कार और कार का मॉडल इस्तेमाल कर रहे है, उस कंपनी को चयन कीजिये। उसके बाद आप आपकी बाइक को किस बर्ष में ख़रीदे थे उसी ईयर को एंटर कीजिये।
STEP 2:
उसके बाद आपकी सिटी की RTO कोनसी है उसको सही से चयन कीजिये। ताकि आपको आगे जाकर कोई तक्लिप ना आये। अभी आपको आपकी कार के लिए कोनसी इन्शुरन्स कवरेज पालिसी और कितने साल के लिए लेना है उसीको चयन कीजिये।
STEP 3:
अगर आप चाहते है की यह पालिसी को लेने के बाद आपकी कार की सभी समस्या में बिमा मिले तो फिर आपको ऑप्शनल कवर पालिसी को आड़ करना होगा। उसके बाद आप नेक्स्ट करके आपकी सभी डिटेल्स भर कर मेक पेमेंट ऑप्शन के ऊपर क्लिक कीजिये।
STEP 4:
आखिर में आपको इन्शुरन्स पालिसी की कीमत के साथ थर्ड पार्टी कवरेज पालिसी को मिला कर दिखने को मिल जायेगा। जिसे आप आपकी UPI और किसी भी पेमेंट गेटवे के माध्यम से पेमेंट करके खरीद सकते है।
एक बार पेमेंट होने पर आपकी रजिस्टर किया हुआ ईमेल और फ़ोन नंबर पे मैसेज के माध्यम से पालिसी के सभी जरुरी डॉक्युमेंट्स मिल जायेगा। जिसे आप आपकी कार में अगर कुछ समस्या आती है तो आप यह इन्शुरन्स को क्लेम कर सकते है।
HDFC ergo car insurance claim कैसे करें?
HDFC एर्गो का claim settlement ratio पूरे 99.5% तक का है। जिसकी वजह से आज भारत में सभी कार ओनर यह इन्शुरन्स को इस्तेमाल कर रहे है। चलिए अभी जानते है कैसे HDFC ergo car insurance claim करें।
STEP 1:
HDFC ergo car insurance को claim करने के लिए आपको ऑफिसियल वेबसाइट पे जान होगा। उसके बाद क्लेम को रजिस्टर करना होगा। उसके बाद आपको एक क्लेम नंबर मिलेगा जिसको आप सेव करके रखना है।
STEP 2:
आप अपनी सभी जरुरी HDFC ergo car insurance की डाक्यूमेंट्स के साथ क्लेम नंबर को लेकर नजदीगी HDFC गेराज में अपनी कार को लेकर जाना होगा। उसके बाद आप आपकी डॉक्युमेंट्स और क्लेम नंबर को सबमिट करके कार को दे देना होगा।
STEP 3:
उसके कुछ समय के बाद HDFC ergo car insurance के कर्मचारी आपको कांटेक्ट करके कार में क्या समस्या हुआ है पूछेंगे। जिसे आपको सही से बताना है और उसके बाद आपको क्लेम अप्प्रोवे हो जायेगा और कुछ दिन के बाद आपको आपकी कार सही सलामत मिल जायेगा।
HDFC Ergo Car Insurance Renewal कैसे करें?
आज कल बहुत सारे कार ओनर्स को ठीक से पता नहीं होता है कैसे HDFC Ergo Car Insurance Renewal किया जाता है। जिसके वजह से बहुत सारी ओनर्स अपनी इन्शुरन्स पालिसी को खो देते है और दुबारा खरीदने के लिए बहुत पैसा लगता है। अगर आप उन सभी लोगो में से है तो आप निचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो कीजिये।
STEP 1:
सबसे पहले आपको HDFC ERGO की website पेज पर जा कर केटेगरी को चयन करना है।
STEP 2:
उसके बाद आपको आपकी पालिसी के नंबर को इस्तेमाल करके चेक करना है और उसके बाद रिन्यूअल बटन पर क्लिक करके पेमेंट करिये। उसके कुछ समय के बाद आपकी इन्शुरन्स पालिसी रिन्यूअल हो जायेगा।
STEP 3:
अगर आप यह सभी स्टेप को सही से फॉलो नहीं कर पा रहे होंगे या फिर कुछ समस्या आ रहा है। तो फिर आप आपकी घर की नगदिगी HDFC bank में जाकर आपकी insurance policy को रिन्यूअल करा सकते है।
Conclusion (My Opinion)
आज की यह आर्टिकल की माद्यम से हम आपको HDFC ergo car insurance policy से जीडी सभी जानकारी के बारेमे बता दिया हूँ। जिसे आपको HDFC ergo car insurance खरीदने से लेकर apply और claim करने तक प्रोसेस समझ में आ गया होगा। यह आर्टिकल को आखिर तक पढ़ने के लिए आपको धन्यबाद।
FAQ’s
Q1. HDFC Ergo Car insurance policy कितने रूपए से सुरु होता है?
Ans. HDFC ergo car insurance policy ₹2,551 से सुरु हो कर ₹5,890 रूपए तक जाता है।
Q2. HDFC Ergo Car Insurance में कार एक्सीडेंटल कवरेज होता है?
Ans. जी हाँ, अगर आप इन्शुरन्स पालिसी खरीदने के वक्त अगर एक्सीडेंटल कवरेज को ऐड किये होंगे तो आपकी गाड़ी के लिए इन्शुरन्स क्लेम कर सकते हैं।