Table of Contents

भारत में Tata curvv जैसी दमदार कार को कड़ी टक्कर देने के लिए Mahindra ने अपनी दो सबसे बेहतरीन कार BE 6e और XEV 9e मॉडल को लंच कर दिया है। इन दोनों कार की कीमत 18 लाख से सुरु हो कर 23 लाख रूपए तक जाती है। यह दोनों कार में बहुत सारे कमल के फीचर्स दिया गया है।

जिसके वजह से सभी लोग इन दोनों कार में से कोई एक को खरीदना चाहते है। लेकिन आज हम इस पोस्ट में जानेंगे कैसे Mahindra BE 6e या फिर XEV 9e Car में से कोई एक को HDFC Car Loan की माध्यम से खरीद सकते है। तो चलिए सबसे पहले जानते है अगर हम HDFC Car Loan करते है तो हमको क्या बेनिफिट्स मिलेगा।

HDFC Car Loan में Benefits क्या मिलता है?

अगर आप Mahindra BE 6e या XEV 9e Car में से कोई एक को HDFC Car Loan की माध्यम से मन बना चुके है। तो सबसे पहले क्या बेनिफिट मिलता है जान लीजिये।

  • आप भारत में किसी भी जगह से बिना बैंक विजिट करे बगैर डिजिटल की माध्यम से HDFC Car Loan के लिए अप्लाई कर सकते है।
  • लोन अप्लाई करने के सिर्फ 30 मिनट्स के बाद शीघ्र डिस्बर्सल हो कर आपकी शोरूम डीलर के अकाउंट में पैसा क्रेडिट हो जाता है।
  • सारा भारत में HDFC bank की 3,000+ car dealers से भी ज्यादा डीलर्स उपलब्ध है। जिसे आपको लोन की माध्यम से कार लेने में किसी भी प्रकार का समस्या का समुखिन नहीं होना पड़ेगा।
  • 12 से 48 महीने तक आपको hdfc bank में पेमेंट करने का सुबिधा मिलता है।

कैसे Mahindra BE 6e/XEV 9e Car के लिए HDFC Car Loan ले?

अगर आप HDFC bank से कार loan Low Interest Rate में लेने के लिए अपना मन बना चुके है। तो फिर आप बहुत ही आसानी से ले सकते है। लेकिन उसके लिए में आपको मेरी पर्सनल अनुभव से कुछ टिप्स देता हूँ, जिसको आप फॉलो कर सकते है।

सबसे पहले आपको कम से कम 7 लाख से लेकर 10 लाख तक की down payment कार के लिए देना चाहिए। कन्यु की आप जितना डाउन पेमेंट कार के लिए देंगे उतना ही कम ब्याज आपको पड़ेगा। जिसे आपकी कार की पूरी कीमत ब्याज दर को मिला कर काम पड़ेगा।

अगर आप पहले से ही कुछ बैंको से लोन ले कर भुक्तान सही से कर चुके है या फिर अभी कर रहे है। तो फिर आपकी Civil score बहुत अच्छी होगी जिसे आपको और भी ज्यादा कम ब्याज दर में लोन मिल सकता है। अगर आप किसी दूसरी बैंक से लोन अभी तक नहीं लिए होंगे तो फिर आपकी Civil score कुछ नहीं होंगी।

यह सब कुछ टिप्स को सही से फॉलो करने के बाद आपको HDFC bank की ऑफिसियल वेबसाइट में जाकर लोन के लिए एक फॉर्म को भर देना है। या फिर आपकी घर के नजदीगी बैंक में जाकर लोन के लिए फॉर्म भर कर संबित करदेना है।

फॉर्म भरने के कुछ समय के बढ़ आपको बैंक के कर्मचारी आपके साथ कांटेक्ट करेंगे और आपको उनके साथ सब कुछ बात करके जरुरी डाक्यूमेंट्स को सबमिट कर देना है।

डाक्यूमेंट्स को सबमिट करने के बाद बैंक वाले कुछ दिन का समय लेंगे वेरीफाई करने के लिए। अगर आपकी डाक्यूमेंट्स HDFC bank की Eligible Criteria के अंदर सब कुछ सही रहा तो आपकी कार लोन को अप्रूवल कर देंगे और आप शो रूम में जाकर Mahindra BE 6e/XEV 9e Car में से कोई एक कार को ले सकते है। तो चलिए अभी जानते है क्या क्या Eligible Criteria है HDFC bank से लोन अप्रूवल कराने के लिए।

Eligible Criteria

अगर आप Mahindra की BE 6e और XEV 9e मॉडल में से कोई एक कार को HDFC bank loan की माध्यम से लेना चाहते है तो आपके लिए कुछ Eligible Criteria है। जिसके बारे में आपको जानना बहुत ही जरुरी है और तभी आप लोन ले सकते है।

Salaried Individuals:

  • आपकी उम्र कम से कम 21 साल से ज्यादा और 60 साल से कम होना चाहिए।
  • आपकी एनुअल इनकम मिनियम ₹3,00,000 रूपए होना आबस्यक है और आपके पास उसका बैंक स्टेटमेंट डिटेल्स भी होना चाहिए।

Self-Employed Individuals and Professionals (Sole Proprietorship):

  • आपकी खुद की बिज़नेस manufacturing, trading और services के रिलेटेड है तो आपकी बिज़नेस रजिस्टर होने के साथ 2 साल पुरानी होनी चाहिए।
  • आपको उम्र 21 साल से लेकर 65 साल के अंदर होना बहुत ही जरुरत है।
  • आपकी कंपनी की एनुअल इनकम काम से काम 3,00,000 रूपए के आस पास होना चाहिए।

Self-Employed Individuals and Professionals (Partnership Firms):

  • आपकी खुद की नाम पे बिज़नेस manufacturing, trading और services के रिलेटेड business होना चाहिए है।
  • आपकी बिज़नेस की एनुअल टर्न ओवर 3,00,000 रूपए होना चाहिए। तभी आपको HDFC bank की तरफ से car loan मिल पायेगा।

Documents Required

HDFC Bank से Car Loan लेने के लिए आपको ज्यादा कुछ डोमोइन्ट्स का जरुरत नहीं लगती है। लेकिन अगर आप जॉब या फिर आपकी खुद की बिज़नेस है तो फिर आपके लिए अलग अलग डाक्यूमेंट्स का पढ़ सकती है। चलिए जानते है।

Salaried Individuals:

  • आपकी Address को प्रूफ करने के लिए आपके पास Pan card , Adhhar card , Votor card , Driving license और passport होना चाहिए।
  • जिस कंपनी में आप जब करते है उसी कंपनी की लेटेस्ट सैलरी स्लिप होना चाहिए।
  • उसके साथ आपके पास पुरे 6 महीने की बैंक स्टेटमेंट की कॉपी होना चाहिए।

Self-Employed Individuals and Professionals (Sole Proprietorship):

  • अगर आप आपकी बिज़नेस की खुद अकेला ओनर है तो आपको आपकी एड्रेस कराने के लिए आधार कार्ड, पैन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस या फिर पासपोर्ट की जरुरत पड़ेगी।
  • आप आपकी बिज़नेस की पूरी कमाई को दिखाने के लिए Income Tax Returns (ITR) file की गई होना चाहिए और उसकी एक कॉपी आपके पास होना चाहिए।
  • उसके बाद आप आपकी बिज़नेस की पूरी 6 महीने की बैंक स्टेटमेंट की कॉपी होना चाहिए।

Self-Employed Individuals and Professionals (Partnership Firms):

  • अगर आप किसी और के साथ बिज़नेस में पार्टनरशिप करके चलाते है तो आपको इनकम प्रूफ दिखाने के लिए Audited Balance शीट, पिछले 2 साल की Profit & Loss Account की तथ्य के साथ Company ITR file होना बहुत हु जरुरी है।
  • परमानेंट एड्रेस प्रूफ दिखने के लिए आपको Telephone Bill, Electricity Bill, SSI Registered Certificate, Sales Tax Certificate, और Shop & Establishment Act Certificate जैसे डाक्यूमेंट्स की जरुरत पढ़ सकती है।
  • आपकी बिज़नेस बैंक अकाउंट की पुरे 6 महीने की बैंक स्टेटमेंट का कॉपी होना चाहिए।

Conclusion

में आसा करता हूँ आपको यह पोस्ट को पढ़ने के बाद आपको पता लग गया होगा की कैसे Mahindra BE 6E/XEV 9E Car में से कोई एक कार को HDFC Bank Car Loan से ले सकते है। उसके लिए आपको कोनसी डॉक्यूमेंट चाहिए और क्या Eligible Criteria है आपको पता लग गया होगा।

अगर आपको कुछ और जानकारी चाहिए या फिर कुछ समस्या आती है, तो हमे बता सकते है। हमारी टीम आपकी जरूर मदत करेगी। यह पोस्ट को आखिर तक पढ़ने के लिए आपको धन्यबाद।

Categorized in: