Table of Contents

Introduction

अभी के समय में Kotak Mahindra Bank इंडिया की सबसे बड़ी बैंक कंपनी बन चुकी है और सभी लोग यह बैंक की काफी सारी सेबायें का इस्तेमाल कर रहे है। लेकिन आज हम इस आर्टिकल की माध्यम से Kotak Mahindra Bank की car loan service के बारे में जानेंगे।

अगर आप एक नया कार लेने का सोच रहे है और आपको एक कार लोन चाहिए बो भी बहुत कम ब्याज दर में। तो फिर आपके लिए कोटक महिंद्रा बैंक सबसे बढ़िया हो सकती है। कन्यु की में पर्सनल इसी बैंक को इस्तेमाल कर चूका हूँ। जिसे में आपको पूरी जानकारी सही से प्रदान कर सकता हूँ। तो चलिए जानते है।

Kotak Mahindra Bank car loan की Benefit क्या है

कोटक महिंद्रा बैंक की कार लोन में बहुत सारी बेनिफिट मिलता है जो बाकि सारी इंडियन बैंक की कार लोन स्कीम में नहीं मिलता है। में आपको points करके बता देता हूँ ताकि आपको समझ आये।

  • अगर आपकी सैलरी सिर्फ 15,000 हर महीने है तो फिर आप आपकी सैलरी स्लिप दिखा कर बड़ी आराम से लोन ले सकते है।
  • एक बार आप सभी लोन अमाउंट को पेमेंट करने के बाद आपकी car का NOC अपने नाम करने के लिए सिर्फ आपको 857 रूपए देना पड़ेगा एड्रेस के साथ। और सिर्फ 3 दिनों के अंदर आपकी सबमिट किया गया एड्रेस पर NOC documents deliver हो जायेगा। यह कार्य बाकि साडी बैंक करने में 10 से 20 दिन लगा देते है लेकिन kotak mahindra bank NOC देने में काम समय लगता है।
  • यदि आप बिना बैंक विजिट करे बगैर कोटक महिंद्रा कार लेना चाहते हैं तो आप अपना पैन कार्ड, मोबाइल नंबर और वीडियो KYC का इस्तेमाल करके आप loan ले सकते है जो आज कल सभी बैंक यह सुबिधा प्रदान नहीं करती है।
  • अगर आपकी 10 लाख कीमत वाली कार में 40% तक की डाउनपेमेंट देते है तो आपको सिर्फ 12% से लेकर 15% तक की ब्याज दर पड़ेगी और यह ब्याज दर इंडिया की सभी राज्यों में अलग अलग रहता है। कन्यु की हर राज्यों में गाड़ी की onroad कीमत थोड़ा बहुत ऊपर और निचे रहती है।

दोस्तों आपको पता लग गया होगा की आप अगर कोटक की कार लोन लेते है तो आपको किस तरीके का सुबिधा मिल सकती है। तो चलिए अभी जानते है कैसे कार लोन अप्लाई किया जाता है।

Kotak Mahindra bank car loan apply कैसे करे? Step by step Guide in hindi

कोटक महिंद्रा बैंक की कार लोन लेने के लिए आपको कुछ जरुरी डाक्यूमेंट्स की जरुरत पढ़ सकती है। जैसे की पैन कार्ड, आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, सैलरी स्लिप, बैंक स्टेटमेंट, Passport कॉपी, फोटो और एक चलता फ़ोन नंबर।

१। यह सभी जरुरी चीजे रेडी करने के बाद आप Kotak mahindra car loan वेबसाइट की पेज पर चले जाइये। यहां पर आप आपकी पूरा नाम, फ़ोन नंबर, ईमेल एड्रेस और आपकी सिटी को सेलेक्ट करके अप्लाई कर दीजिये।

२। अप्लाई करने के 1 से 2 घंटे के अंदर कोटक महिंद्रा बैंक की कर्मचारी आपको उसी नंबर पर फ़ोन करेंगे जिस नंबर को आप फॉर्म भरने के समय सबमिट किये थे। वो आपको एक वीडियो लिंक देंगे जिसमे वो आपको कुछ सबल पूछेंगे और आपकी डॉक्युमनेट को वेरीफाई करेंगे।

३। उसके बाद आपको आपकी नजदीगी कोटक की बैंक में जाने के लिए बोलेंगे एक यूनिक कोड के साथ जो आपकी ईमेल में या फिर फ़ोन में मिला होगा।

आप बैंक में जाकर आपकी सभी डाक्यूमेंट्स सबमिट कर दीजिये और हाँ आप जिस कार को लेना चाहते है उसी कार को बैंक की फॉर्म में उसका नाम और मॉडल मेंसशन करना ना भूले। यह सब कुछ करने के बाद आपको उसके 2 से 3 दिन के अंदर आपकी लोन अप्प्रोवे करके कार को सीधा डिलीवरी कर देंगे।

कोटक महिंद्रा बैंक loan approval से लेकर कार डिलीवरी होने तक सभी कार्य कर देता है जो इंडिया की बहुत सारी बैंक वो सुबिधा प्रदान नहीं करती है। इसीलिए में आपको कोटक की कार लोन लेने के लिए प्रेरित करता हूँ।

Kotak Mahindra car loan NOC कैसे ले?

NOC का फुल फॉर्म No Objection Certificate है। इसका मतलब है कार की पूरी ओनरशिप को अपने नाम में करना। अगर आप लोन की माध्यम से कार खरीदते है तो उसकी NOC लोन देने वाली बैंक के नाम और पास में रहती है।

अगर आप बैंक की सारी लोन दे चुके है तो फिर आपको कोटक बैंक की जाकर एक NOC transfer form भरना होगा आपके original address proof के साथ। फॉर्म सबमिट करने के सिर्फ 3-4 दिन के अंदर पोस्टल के माध्यम से आपके घर में NOC transfer का डाक्यूमेंट्स आ जायेगा जिसके आपके नाम पर ट्रांसफर कर दिया गया होगा। अगर ऐसा नहीं होता हैं तो फिर आपको बैंक में जाकर कम्पैन फाइल करना होगा। तभी यह समस्या दूर हो पायेगा।

निष्कर्ष

दोस्तों अगर आप एक नया कार जल्द लेने के लिए एक अच्छा कार लोन प्रोवाइडर का संधान कर रहे है तो फिर आपके लिए Kotak mahindra bank की कार लोन सबसे बेस्ट हो सकती है। कन्यु की इस बैंक में आपको बहुत जल्द आपकी डाक्यूमेंट्स को वेरीफाई करके आपकी लोन को अप्प्रोवे करा दिया जाता है।

जिसे आप कार शो रूम में जाकर कार को ले सकते है और बैंक की तरफ से भी आपको बहुत सारी डिस्काउंट दिखने को मिल जाता है। तो दोस्तों में आपको मेरा पूरा personal experience आपके साथ शेयर कर दिया हूँ। अगर आपको इसके अलाबा कुछ समस्या आती है तो हमे बता सकते है। इस पोस्ट को आखिर तक पढ़ने के लिए में सिद्धार्थ आपका सुक्रिया करता हूँ।

FAQ’s

1. Kotak mahindra bank से car लोन लेने के लिए हर महीने कितना सैलरी होना चाहिए?

Ans. Car loan लेने के लिए आपकी हर महीने का सैलरी 15,000 से ऊपर होना बहुत ही जरुरी है।

2. कोटक महिंद्रा कार लोन किसको मिलता है?

Ans. कोटक महिंद्रा कार लोन उन सभी को मिलता है जिसके पास सठिक पैन कार्ड, आधार कार्ड, एड्रेस प्रूफ और सैलरी प्रूफ की डाक्यूमेंट्स हो।

Categorized in: