नमस्कार दोस्तों, आज में आपको इस article की माध्यम से PhonePe app में Instant Loan Apply करने से लेकर कैसे बैंक अकाउंट में पैसा ट्रांसफर करते है Step by step करके बताऊंगा। यदि आप phonepe से loan अप्लाई करने से लेकर अपने बैंक में पैसे लेन लेने के इस article को आखिर तक पढ़ते रहिये। तो चलिए सबसे पहले जानते है कैसे अप्लाई करे।
PhonePe Instant Loan Apply करे?
फोनपे इंस्टेंट लोन अप्लाई करने के लिए आपको फोनपे लेटेस्ट अप्प को डाउनलोड करने के बाद अप्प के अंदर एक नया अकाउंट बनाना पड़ेगा या फिर अगर आपकी अकाउंट पहले से है तो फिर लॉगिन कर दीजिये।
अगर आपकी अकाउंट नहीं है तो फिर आपको सबसे पहले एक phone नंबर, पैन कार्ड और एक एक्टिव डेबिट कार्ड को इस्तेमाल करके अकाउंट बना सकते है। अकाउंट बनाने के बाद निचे सभी स्टेप्स को फॉलो कीजिये।
STEP 1: सबसे पहले आपको Phonepe app को ओपन करना है और उसके बाद निचे स्क्रॉल डाउन करके लोन सेक्शन में चले जाना है। यहाँ पर आपको तरह तरह की लोन स्कीम दिखने को मिल जायेगा लेकिन आपको personal loan के ऊपर क्लिक करना है।
STEP 2: पर्सनल लोन के ऊपर क्लिक करने के बाद आपकी सामने सभी प्रकार के लोन ऑप्शंस ओपन हो कर आ जायेगा। आप सबसे पहले कितने अमाउंट का लोन लेना चाहते है उसके एंटर कीजिये और उसके बाद कितने साल तक लेना चाहते है वो ऑप्शन का चयन कीजिये।
उसके बाद आपकी पैन कार्ड डिटेल्स के साथ आपकी खुद की डिटेल्स को भरना है। फॉर्म भरने के बाद आपको नेक्स्ट करना है। जैसे ही आप नेक्स्ट करेंगे फोनपे आपकी पैन कार्ड को वेरीफाई करके आपको कितने लोन देना चाहिए वो आपको बता देगा।
STEP 3: मानलीजिए फोनपे आपकी पैन कार्ड को वेरीफाई करने के बाद 1lakh से लेकर 5lakh तक की पर्सनल लोन देने के लिए अप्रूवल दिया। यदि आप इस लोन अमाउंट को अपने बैंक में लेना चाहते है तो फिर आप अप्लाई बटन पर क्लिक करके अपना selfie photo को submit कर दीजिये। उसके बाद आपकी loan application submit हो जायेगा।
Bonus: यदि आपकी phonepe अकाउंट में बैंक लिंक नहीं है तो फिर आप फोनपे वॉलेट का चयन कर सकते है। वॉलेट को चयन करने के बाद आप apply button पर क्लिक करके सबमिट कर दीजिये।
सबमिट करने के ठीक 30-35 मिनट्स के अंदर आपकी phonepe wallet अकाउंट में सभी लोन अमाउंट क्रेडिट हो जायेगा और loan credit होने का मैसेज आपकी फ़ोन नंबर और ईमेल पर बता दिया जायेगा। तो चलिए अभी जानते है लोन अमाउंट अपने वॉलेट में क्रेडिट हुआ है या फिर नहीं हुआ है कैसे check करे।
Loan अमाउंट को कैसे check करे?
Phonepe loan amount को चेक करने के लिए आपको phonePe app को ओपन करना होगा और उसके बाद वॉलेट पर क्लिक करते ही आपकी सभी अमाउंट दिखने को मिल जायेगा। या फिर आपकी रजिस्टर नंबर और ईमेल पर एक मिसेज फोनपे की तरफ से गया होगा।
आप बिना अप्प ओपन करे बगेर कितना पैसा क्रेडिट हुआ है आप चेक कर सकते है। तो चलिए अभी जानते है कैसे लोन अमाउंट को अपने बैंक में ट्रांसफर कर सकते है।
PhonePe personal/instant loan amount को अपने खुद के बैंक में ट्रांसफर कैसे करे?
फोनपे की सभी लोन अमाउंट को अपने बैंक में ट्रांसफर करना बहुत ही आसान है। यह कार्य आप सिंगल क्लिक करके कर सकते है। उसके लिए आपको phonepe अप्प को ओपन करना है और उसके बाद ट्रांसफर सेक्शन में जाकर बैंक अकाउंट को सेलेक्ट करना है।
उसके बाद आप आपकी बैंक डिटेल्स देकर नेक्स्ट कीजिये और कितना अमाउंट अपने बैंक में लेना चाहते है अमाउंट एंटर कीजिये। अमाउंट एंटर करने के बाद आप ट्रांसफर बटन पर क्लिक कीजिये और instant अपने बैंक में अमाउंट क्रेडिट हो जायेगा।
Conclusion
अगर आपको बहुत ही आसानी से इंस्टेंट लोन चाहिए तो फिर आपके लिए phonepe का instant लोन सबसे अच्छा चयन हो सकता है। कन्यु की इसमें आपको कम डॉक्यूमेंट में बहुत जल्द लोन मिल जाता है अगर हम बाकि सारी india की loan provider की तुलना में।
में आसा करता हूँ इस आर्टिकल की माध्यम से phonepe instant loan से जुडी सभी तथ्य प्रदान कर दिया हूँ और आपको सभी के बारे में सही से जानकारी मिल गया होगा। यदि आपको कुछ समस्या आती है phonepe loan apply करने के दौरान तो आप हमे बता सकते है। हम आपकी मदत जरूर करेंगे। इस article को आखिर तक पढ़ने के लिए आपको सुक्रिया।
FAQ’s
1. Phonepe instant loan लेने के लिए कोनसी documents चाहिए?
Ans. Phonepe instant loan लेने के लिए आपकी खुद की पैन कार्ड और एक बैंक अकाउंट चाहिए और phonepe app में एक अकाउंट होना बहुत ही जरुरी है।
2. Phonepe instant loan amount बैंक में credit होने के लिए कितना समय लगता है?
Ans. Phonepe instant loan amount बैंक में credit होने के लिए कम से कम 30 से 35 मिनट्स तक की समय लगता है।