Table of Contents

Introduction

इंडिया की सबसे बड़ी कार कंपनी टाटा ने Curvv EV Car को 20-22 लाख रूपए में लंच कर दिया है। यदि आप इस वाहन को खरीदने पर विचार कर रहे हैं, तो ICICI बैंक की कार लोन आपकी सपने को साकार करने में मदद कर सकती है।

यह कार को खरीदने के लिए सभी प्रकार के बैंक्स अच्छे ऑफर के साथ कार लोन Low Interest Rate में देने लगे है। लेकिन आज हम यह ब्लॉग की माध्यम से जानेंगे कैसे ICICI Bank Car Loan की माध्यम से ले सकते है? तो चलिए जानते है पूरी डिटेल्स के साथ।

Tata Curvv EV Car के लिए ICICI Bank Loan को क्यों चुनें?

आईसीआईसीआई बैंक की कार लोन सब बैंको से अनोखा है। इस बैंक की कार लोन में बहुत कुछ फायदा कस्टमर को मिलता है। खाश करके टाटा कर्व मॉडल के ऊपर बहुत लौ इंटरेस्ट रेट में लोन मिलता है। अगर आप सिर्फ यह कार के लिए लोन करना चाहते है तो आपको बहुत सारा बेनिफिट्स मिलेगा।

जैसे की, अगर आपकी सिविल स्कोर 600 से लेकर 730 तक है तो आपको बड़ी आराम से 10 लाख से लेकर 20 लाख तक कार लोन मिल सकती है लेकिन उसके लिए आपको थोड़ा ज्यादा इंटरेस्ट रेट देना पड़ेगा। उसके अलाबा अगर आपकी सिविल स्कोर 750 से ऊपर है तो आपको 9.10% per एनम इंटरेस्ट रेट के हिसाब से लोन मिलेगा।

सभी बैंक में लोन पेमेंट करने का हर महीने एक फिक्स्ड तारीख होता है। लेकिन आईसीआईसीआई बैंक में आपको आपकी मर्जी के अनुसार एक फिक्स तारीख दे दिया जायेगा और उसी तारीख आने से पहले आपको हर महीने मैसेज के माध्यम से बता दिया जायेगा। जिसे आप हर महीने पेमेंट करने के समय कोई समस्या का सामना करना ना पड़े।

Tata Curvv Ev की on रोड प्राइस में 100% लोन अमाउंट आईसीआईसीआई बैंक प्रदान करने के साथ कम कीमत में कार इन्शुरन्स भी प्रदान करता है। जिसे आप हर साल रिन्यूअल करा सकते है। तो चलिए अभी जानते है ICICI Bank Loan के लिए कोनसी डॉक्युमेंट्स और Eligibility Criteria क्या है।

Documents और Eligibility Criteria क्या है

Documents

ICICI Bank लोन के लिए आपको कुछ डाक्यूमेंट्स की जरुरत पड़ेगी। जैसे की आपकी अपडेटेड आधार कार्ड, पैन कार्ड, एड्रेस प्रूफ, सैलरी प्रूफ के साथ 6 महीने का बैंक स्टेटमेंट। अगर आप जॉब नहीं करते है तो आपको Form 16 as proof of income फॉर्म भरके सबमिट करना पड़ेगा।

Eligibility Criteria

कार लोन अप्लाई करने से पहले आपको कम से कम 21 साल से ज्यादा उम्र होना चाहिए और आप जॉब या फिर खुद की एक बिज़नेस होना चाहिए। आपकी हर महीने एक मिनिमम सैलरी यानि की 20,000 से ज्यादा पैसा आपकी बैंक में क्रेडिट होना चाहिए। तभी आपकी आईसीआईसीआई बैंक कार लोन एप्लीकेशन को अप्प्रोवे करेंगे। तो चाहिए अभी जानते है कैसे अप्लाई करे।

ICICI Bank Car लोन के लिए Apply कैसे करे?

Loan Apply करने के लिए आपको सबसे पहले आईसीआईसीआई बैंक की ओफ्फ्सिअल अप्प को डाउनलोड करना होगा या फिर आईसीआईसीआई बैंक की वेबसाइट पर जाना होगा। उसके बाद आपको सभी जरुरी डाक्यूमेंट्स को एक साथ रख कर निचे दिए गए स्टेप्स को सही से फॉलो कीजिये।

STEP 1: Loan Eligibility चेक कीजिये

सबसे पहले आपको ICICI Bank की ऑफिसियल वेबसाइट में जाना पड़ेगा। वेबसाइट विजिट करने के बाद आप कार लोन सेक्शन पर क्लिक करके कार लोन के पेज पर जाना होगा।

STEP 2: Required Documents

आपकी सामने एक फॉर्म दिखेगा जिसमे आप अपनी पर्सनल डिटेल्स जैसे की नाम, ईमेल, फ़ोन नंबर, एड्रेस और पैन डिटेल्स देकर अपनी Loan Eligibility चेक कर सकते है।

अगर आपकी Eligibility दिखा रहा है, तो आप आईसीआईसीआई बैंक से लोन ले सकते है। अगर आपकी Loan Eligibility नहीं दिखा रहा है तो आपको बैंक के कर्मचारी के साथ कांटेक्ट करके लोन को अप्रूवल करा सकते है। और यह करने में आपको कम से कम 7 दिनों का समय लग सकता है।

STEP 3: Loan Application सबमिट कीजिये

एक बार फॉर्म को सही से भरने के बाद आप सबमिट कर दीजिये। उसके तुरंत ही बाद आपको ईमेल की माध्यम से पता चल जायेगा की आप लोन लेने के लिए एलिजिबल है या फिर नहीं है।

STEP 4: Loan Approval and Disbursement

एक बार आपकी लोन अप्प्रोवे हो जाती है तो फिर आपको आपकी बैंक में लोन के सभी पैसा को मिल जायेगा या फिर आप जिस शो रूम से कार को खरीदना चाहते हैं। उसी शोरूम में बैंक वाले एक डिस्बर्समेंट लेटर भेज देंगे।

उसके बाद आप उसी शो रूम से सीधा जाकर कुछ डाउन पेमेंट देकर अपनी Tata Curvv EV car को घर में लेके आ सकते है।

Conclusion

आपको पता चल गया होगा की कैसे Tata Curvv EV Car को ICICI Bank Car Loan की माध्यम से खरीद सकते है। आईसीआईसीआई बैंक से लोन अप्प्रोवे होने के बाद आप कोशिश कीजिये की कुछ डाउन पेमेंट अपनी टाटा कर्व के लिए दे सके।

कन्यु की अगर आप कुछ डाउन पेमेंट देते है तो फिर आपको 15% से 19% के अंदर इंटरेस्ट रेट पड़ेगा। में आसा करता हूँ की आप यह पोस्ट को पढ़ने के बाद आईसीआईसीआई बैंक लोन से जुडी सभी समस्या का तरीका मिल गया होगा। अगर आपको कुछ समस्या आती है तो आप बता सकते है। हमारी टीम आपकी मदत जरूर करेंगे।

यह पोस्ट को आखिर तक पढ़ने के लिए आपको बहुत बहुत धन्यबाद।

FAQ’s

Q1. आईसीआईसीआई बैंक की कार ऋण की ब्याज दर क्या है?

Ans – ब्याज दर 9.10% प्रति वर्ष से शुरू हो कर 21% तक जाती है, जो आपकी डाक्यूमेंट्स, सिविल स्कोर और लोन की समय के ऊपर निर्भर करता है।

Q2. क्या Tata Curvv EV की On-Road कीमत का 100% finance कर सकते है?

Ans – जी हाँ, आप Tata Curvv EV को 100% फाइनेंस करा सकते है।

Q3. कैसे ICICI बैंक लोन के लिए Eligibility चेक करे?

Ans – आपको ICICI बैंक की ऑफिसियल वेबसाइट में जाकर अपनी पर्सनल डिटेल्स दे कर Eligibility चेक कर सकते है।

Categorized in:

Loan, Car Loan,