Introduction
नमस्कार दोस्तों अगर आप अपनी पैसा को सही जगह पर invest करना चाहते है। तो आज की यह article की माध्यम से में आपको South Indian Bank की बारे में सभी जानकारी प्रदान करूँगा। उसके साथ में आपको step by step करके बताऊंगा कैसे आप South Indian Bank में invest कर सकते है। तो चलिए सबसे पहले जानते है South Indian Bank क्या है?
South Indian Bank क्या है?
South Indian Bank भारत की बहुत पुरानी private bank है। इस बैंक 1929 को केरल की थ्रिस्सूर सहर में स्तापित हुई थी। अभी के समय पर इस बैंक बहुत साडी सेबए प्रदान करती है। उन सर्विस में से Mutual fund service एक है। आज में आपको South Indian Bank से जुडी सभी जानकारी प्रदान करूँगा।
Documents क्या चाहिए
South Indian Bank mutual fund में invest करने के लिए आपको ज्यादा कुछ डाक्यूमेंट्स का जरुरत नहीं पड़ेगी। आपको सिर्फ एक बैंक अकाउंट, ओरिजिनल पैन कार्ड, मोबाइल नंबर, आधार कार्ड और एक मोबाइल फ़ोन हो जिसमे अच्छा इंटरनेट कनेक्शन होना चाहिए।
और उसके साथ आपकी स्मार्टफोन में Supermoney app इनस्टॉल होना चाहिए। तभी आप साउथ इंडियन बैंक में इन्वेस्ट कर सकते है बिना बैंक को न जाये बगैर और बिना ब्रोकर को कांटेक्ट किये बगैर। तो चलिए अभी जानते है कैसे इन्वेस्ट करे।
South Indian Bank की Mutual fund में invest कैसे करे?
South Indian Bank की Mutual fund में इन्वेस्ट करने के लिए आपको आपकी फ़ोन में Supermoney नाम का android या फिर अगर आपके पास iphone है तो फिर आप IOS store से app को इनस्टॉल कर सकते है। उसके बाद निचे दिए गए सभी steps को सही से फॉलो कीजिये।
STEP 1:
सबसे पहले आप Supermoney app को ओपन कीजिये और आपकी personal details उसके साथ बैंक details देकर नया अकाउंट बना दीजिये। अकाउंट बनाने के बाद आप सीधा FD ऑप्शन के ऊपर क्लिक कीजिये।
STEP 2:
FD option के ऊपर क्लिक करने के बाद आपको South Indian Bank section दिखने को मिल जायेगा। आपको उस बैंक के ऊपर क्लिक करके इन्वेस्टमेंट पेज पर चले जाना है। उस पेज पर आपको South Indian Bank की सभी डिटेल्स दिखने को मिल जायेगा।
STEP 3:
एक बार सभी डिटेल्स को अच्छे से स्टडी करने के बाद यदि आप इन्वेस्ट करना चाहते है तो आप Start investment button के ऊपर क्लिक कीजिये और अपनी मोबाइल नंबर को वेरीफाई कर दीजिये।
STEP 4:
मोबाइल नंबर को वेरीफाई करने के बाद आप कितनी राशि और कितने साल तक म्यूच्यूअल फण्ड me इन्वेस्ट करना चाहते है उसका चयन कीजिये. यदि आपकी बायश 60 साल से ज्यादा है तो फिर आप Senior citizen ऑप्शन को सेलेक्ट कीजिये।
STEP 5:
राशि और साल का चयन करने के बाद आप अपना पैन कार्ड को वेरीफाई करके इन्वेस्टमेंट बटन के ऊपर क्लिक करके इन्वेस्टमेंट कर दीजिये। उसके ठीक कुछ समय के बाद आपकी फ़ोन और ईमेल में सभी तथ्य आ जायेगा। यदि आप आपकी इन्वेस्टमेंट को ट्रैक करना चाहते है तो फिर आप आपकी id को इस्तेमाल करके Supermoney app में जाकर देख सकते है।
South Indian Bank Mutual fund को withdrawal कैसे करे?
Withdrawal करने से पहले में आपको बता देता चाहता हूँ की अगर आप इन्वेस्टमेंट mutual fund amount को अपनी बैंक अकाउंट में लेना चाहते है। तो फिर आपकी इन्वेस्टमेंट कम से कम 7 दिन से अधिक होना चाहिए और आपकी बैंक अकाउंट Supermoney app में लिंक होना चाहिए। तभी आप बड़ी आसानी से विथड्रावल कर सकते है।
Mutual fund amount को withdrawal करने के लिए आपको सिंपल Supermoney app को ओपन करना होगा और उसके बाद FD ऑप्शन पर क्लिक करके investment किया हुआ bank को चयन करना होगा। उसके बाद आप withdrawal money के ऊपर क्लिक करके पैसा अपनी बैंक में ट्रांसफर कर सकते हैं।
Conclusion
आखिर में आपको पता देना चाहता हूँ South Indian Bank इंडिया की सबसे trusted mutual fund bank है। इस बैंक काफी सालो से अच्छी पेरफर्मन्स दिखाई है। तो आप इस बैंक में इन्वेस्टमेंट कर सकते है।
इस आर्टिकल को आखिर तक पढ़ने के बाद आपको South Indian Bank जुडी सभी जानकारी के बारे में पता लग गया होगा। अगर आपको mutual fund इन्वेस्टमेंट के दौरान कुछ भी समस्या आती है तो आप हमे बता सकते है। हमारी टीम आपकी मदत जरूर करेंगी। इस आर्टिकल को पढ़ने के लिए आपको धन्यबाद।
FAQ’s
1. South Indian Bank की mutual fund में invest करने के लिए कितना राशि चाहिए?
Ans. South Indian Bank की mutual fund में invest करने के लिए आपको कम से कम 1000 रूपए चाहिए।
2. South Indian Bank mutual fund कब इंडिया में स्थापित हुई थी?
Ans. 1929 साल केरल में South Indian Bank mutual fund स्थापित हुई थी? जिसे हम बिना घबराये म्यूच्यूअल फण्ड में इन्वेस्ट कर सकते है।