Table of Contents

दोस्तों अगर आप RD (Recurring Deposits) के बारे में जानकारी पाना चाहते है। तो आप सभी सही article पर आये हुए है। कन्यु की आज की समय में सभी लोग FD (Fixed Deposits) के बारे में जानकारी ले लेते है लेकिन RD के बड़े में जानकारी लेना भूल जाते है।

लेकिन आज में आपको इस आर्टिकल की माध्यम से Recurring Deposits से जुडी सभी जरुरी तथ्य प्रदान करूँगा। तो चलिए सबसे पहले जानते है RD क्या होता है और यह कब सुरु हुई थी।

RD (Recurring Deposits) क्या है

RD का फुल फॉर्म Recurring Deposits है और इसका सुरुआत 1 अप्रैल 1982 में हुई थी। अगर आप हर महीने थोड़े थोड़े पैसा सेविंग करते है तो फिर आपके लिए यह स्कीम बहुत ही बढ़िया है।

मानलीजिए आप हर महीने 20,000 रूपए कमाते है और आप उस पैसो में से 5,000 रूपए सेविंग करते है। लेकिन आप चाहते है की इस कमाया हुआ पैसा को में कहाँ पे सेविंग कर सकता हूँ जिसे हर महीने ब्याज मिले और बिना रिस्क के साथ। तो उसके लिए आपको आपकी बैंक में RD करना होगा। जिसे आपको बैंक saving account का जितना ब्याज रहता है उसमे आवर्ती जमा का ब्याज दर को मिलाकर पूरा ब्याज हर महीने देगा।

Recurring Deposits करने से Benefits क्या मिलता है

दोस्तों अगर आप हर दिन कुछ ना कुछ savings करते रहते है तो फिर आप लोगो के लिए bank में Recurring Deposits करना बहुत ही लाभ दायक होगा। में आपको निचे step by step करके बता देता हूँ।

Disciplined Saving: Recurring Deposit scheme आपको हर महीने बैंक में कुछ ना कुछ पैसा अपने salary से savings करने के लिए प्रेरित करता है। जिसे आपको long term में बहुत लाभ दायक हो सकता है कन्यु की आवर्ती जमा में अलग से ब्याज दर रहता है।

Higher Interest Rates: अगर आपकी saving bank account एक अच्छी बैंक में है और आप उस बैंक में RD करा हुआ है। तो फिर आपको 4% से 6% ब्याज दर saving account में मिलने के साथ Recurring Deposit interest rate 6% to 7% तक की मिल जाता है। जिसे आप हर साल अपने बैंक में बहुत बढ़िया पूंजी कर सकते है।

Safety and Security: RD यानिकि आवर्ती जमा स्कीम को बैंक खुद ही प्रचलित करती है। तो इसके Safety और Security का कोई समस्या नहीं रहता है। आप अपनी मर्जी के अनुसार saving account में जितना चाहे उतना paisa जमा करा सकते है।

RD account कोण open कर सकता है?

RD करने के लिए age 18 साल से ऊपर होना चाहिए और आपकी एक saving अकाउंट इंडिया की किसी भी बैंक में होनी चाहिए। अगर आपकी age 18 साल से निचे है तो फिर आप आपकी पापा या फिर मां के नाम से RD ओपन कर सकते है।

FD (Fixed Deposit) और RD में क्या अंतर है

FD यानिकि Fixed Deposit और RD यानिकि Recurring Deposits दो स्कीम बैंक के द्वारा परिचालित होती है और इन दो स्कीम में से ज्यादा अंतर नहीं है। FD करने के लिए एक बड़ी राशि होनी चाहिए जिसे आप कुछ समय के लिए बैंक में लॉक करके रख सकते है। जिसे आपको ज्यादा ब्याज दर मिलता है।

लेकिन RD में आप हर महीने जितना पैसा चाहे उतना पैसा अपने बैंक अकाउंट में रख सकते है जितना समय तक आप रखना चाहते है। और आपको fixed deposits जैसा ब्याज दर RD में मिल जाता है। तो चलिए एक table के माध्यम से इन दोनों में जय अंतर है जान लेते है।

AspectRecurring Deposit (RD)Fixed Deposit (FD)
Deposit FrequencyMonthly fixed amount, e.g., Rs. 100-500One-time lump sum, e.g., Rs. 1,000-5,000
Minimum DepositLower, starting at Rs. 100 monthlyHigher, often Rs. 1,000 or more
Tenure6 months to 10 years7 days to 10 years
Interest CalculationOn each deposit, compounded quarterly, from deposit date to maturityOn entire amount, fixed rate, compounded as per bank policy
WithdrawalPenalties for premature withdrawal, terms varyPenalties for early withdrawal, terms vary
SuitabilityIdeal for regular savers, small monthly depositsBest for lump sum investors, guaranteed returns

Conclusion

दोस्तों अगर आपके पास एक बड़ी राशि नहीं है और आप फिक्स्ड डिपॉजिट्स करना नहीं चाहते है। तो फिर आपके लिए Recurring Deposit बहुत ही बढ़िया फायदेमंद होगा। कन्यु की आप RD में आप हर महीने जितना चाहे उतना सेविंग करा सकते है और आपको fixed deposit की interest रेट की तरह ब्याज मिलता रहेगा।

दोस्तों में आसा करता हूँ आप इस article को पढ़ने के बाद RD यानिकि Recurring Deposit के बारेमे सब कुछ तथ्य मिल गया होगा। इस पोस्ट को आखिर तक पढ़ने के लिए आपको धन्यबाद।

Categorized in: