Introduction
आज कल भारत की हर सड़क पर लाखो गाड़िया चलती रहती है। पता नहीं कब बाहन सड़क पर चलने के वक्त एक गाड़ी और दूसरी बाहन के साथ टक्कर हो कर गाड़ी का नुक्सान हो जाये। अगर टक्कर हो जाती है तो दोनों गाड़ियों का मालिक को बड़ा नुक्सान हो जायेगा दुबारा गाड़ी को ठीक करने में।
इसी समस्या को सामने रखते हुए बहुत साडी कार ओनर्स कार खरीदने के वक्त अपनी गाड़ि के लिए इन्शुरन्स कर लेते है। जिसे अगर उनकी गाड़ी एक्सीडेंट के दौरान कुछ हो जाता है तो उस गाड़ी को रिपेयर करने में इन्शुरन्स कंपनी भुगदान करती है। आज हम इस पोस्ट की माध्यम से Acko Car Insurance के बारे में जानेंगे। तो चलिए जानते है Acko Car Insurance क्या है और इसे मिलने वाले फायदा के बारे में।
Acko Car Insurance क्या है?
Acko एक इंडिया की सबसे बड़ी लोकप्रिय Insurance कंपनी है जो कार और बाइक के लिए इन्शुरन्स प्रदान करती है। यह कंपनी को IRDAI से मान्यता प्राप्त लाइसेंस मिला है। जिसे हमारे जैसे कार मालिक को इसी कंपनी से इन्शुरन्स लेने से भरोषा आती है।
कन्यु की अगर गाड़ी सड़क पर चलने के वक्त एक्सीडेंट हो जाती है तो फिर आपको एक्सीडेंट पालिसी के अंदर 90% तक की बिमा मिलती है। अगर आपकी कार चोरी हो जाती है तो आपको पूरी गाड़ी की कीमत के अनुसार 70% से आस पास पैसा मिल जाती है।
और यह सब कुछ प्रोसेस होने के लिए बहुत ही तेजी के साथ होता है बाकि सारी इन्शुरन्स कंपनी के तुलना में। आप इसी डाटा से अनुमान लगा सकते है की आज तक Acko कंपनी के पास 99% क्लेम करने का एप्लीकेशन आया है और Acko ने उन इन्शुरन्स क्लेम एप्लीकेशन में से सिर्फ 0.9% इन्शुरन्स क्लेम को रिजेक्ट किया है। तो चलिए अभी जानते है Acko Car Insurance की सभी इन्शुरन्स के बारे में।
Acko Car Insurance Policies कितने प्रकार के है
Acko कंपनी अपने ग्राहकों के लिए तीन प्रकार के इन्शुरन्स प्रदान करती है। आपके पास जिस प्रकार के बाहन है आप उसी के हिसाब से इन तिने में से कोई एक को ले सकते है। तो चलिए जानते है इन तीनो इन्शुरन्स के बारे में।
Personal Damage Insurance
आप अपनी बाहन को सड़क पर चलने के समय यदि गलती से एक्सीडेंट हो जाता है। जिसके कारन आपकी गाड़ी को बहुत ज्यादा नुक्सान हो जाता है। तो आपको Acko कंपनी ओन डैमेज इन्शुरन्स पालिसी के अंदर आपकी गाड़ी को रिपेयर करने के लिए 90% तक पैसा खर्चा करेगी। लेकिन एक्सीडेंट के दौरान अगर आपकी खुद ही कुछ एक्सीडेंट हुई होगी तो आपको Acko कंपनी की तरफ से कुछ सहायता नहीं मिलेगा।
Third-party Insurance
अगर आपके पास एक बाहन है या फिर आप एक बाहन लेने के लिए सोच रहे है तो आप अपनी बाहन के लिए Acko Third-party Insurance पक्का करा दीजिये। कन्यु की भारत में मोटर वाहन अधिनियम 1988 के अंतर्गत प्रत्येक कार ओनर को पुरे 2 से 3 साल तक थर्ड पार्टी इंश्योरेंस पॉलिसी लेना जरूरी है। यह इन्शुरन्स पालिसी के अंतर्गत आपको सभी प्रकार की गाड़ी डैमेज का बेनिफिट मिलेगा।
Comprehensive Insurance
यदि आपके पास एक कार है या फिर लेने का सोच रहे है। तो अप्प सभी लोगो को कम्प्रेहैन्सिव इन्शुरन्स पालिसी लेनेके लिए सहमति दूंगा। कन्यु की इस पालिसी के अंदर वो सभी चीजे कवरेज किया जाता है जो Third-party Insurance और Personal Damage Insurance नहीं किया जाता है। अगर आपकी कार एक्सीडेंट हो जाता है या फिर कार में आग लग जाता है या फिर प्राकृतिक बिपर्जय से कुछ भी डैमेज हो जाता है। तो आपको यह इन्शुरन्स पलिसी के अंतर्गत कवरेज मिलेगा।
कैसे Acko Car Insurance Apply करे
STEP 1: सबसे पहले आपको Acko मोटर वेबसाइट पेज पर जाना है। यहाँ पर आपकी कार की नंबर डालना है और उसके बाद चेक प्रिंसेस बटन के ऊपर क्लिक करना है।
STEP 2: क्लिक करने के बाद Acko आपकी नंबर को वेरीफाई करके आपकी कार की सभी डिटेल्स के बारे में बता देगा। उसके बाद आप अपनी कार की कुछ डिटेल्स डालकर व्यू प्लान्स के ऊपर क्लिक कीजिये।
STEP 3: व्यू प्लान के ऊपर क्लिक करने के बाद आपकी सामने कार की IDV (Insured value) दिकने को मिल जायेगा। उसके निचे Acko की 3 insurance policy में से कोई एक को चयन कीजिये जिसको आप अपने कार के लिए कितने साल तक करना है उस में से एक को चयन कीजिये।
STEP 4: चयन करने के बाद आपकी सामने कुछ add-ons करने के लिए आ जायेगा। आपकी अनुसार सभी जरुरी चीजों को ऐड कर दीजिये। ताकि अगर भबिस्यत में कुछ अनहोनी होता है तो आप इन्शुरन्स क्लेम करके कार को ठीक कर सकते है।
STEP 5: आखिर में आपको आपकी सभी जरुरी डिटेल्स जैसे की नाम, फ़ोन, ईमेल, पैन डिटेल्स, आधार कार्ड, कार नंबर, चेसिस नंबर जैसे इत्यादि देकर पेमेंट कर दीजिये। पेमेंट सही से होने के बाद आपकी इन्शुरन्स एक्टिव हो जायेगा और आपकी रजिस्टर जकिया हुआ ईमेल और फ़ोन नंबर पे मैसेज के माध्यम से बता देंगे।
Acko Car Insurance Benefits क्या है
यह इन्शुरन्स कंपनी से अगर आप अपनी कार के लिए Comprehensive Insurance कराते हो तो आपको बहुत सारी फायदा मिलेगा। जैसे की अगर आपकी कार एक्सीडेंट हो जाती है, या फिर कार में आग लग जाती है, कार की इंटरनल डैमेज कुछ हो जाती है तो फिर इन जैसी सभी चीजे में कवरेज मिलेगा।
Acko Car इन्शुरन्स ऑनलाइन होने की वजह से घर बेथ कर इन्शुरन्स अप्लाई करने के साथ ही साथ एक्सीडेंट होने पर इन्शुरन्स क्लेम कर सकते है। यहाँ पर किसी भी प्रकार की ऑफिस में जाना नहीं पड़ेगा और अप्रूवल के लिए ज्यादा समय का प्रतिख्या नहीं करना पड़ेगा।
जब भी आपकी कार में किसी भी कारन से समस्या आती है तो आप तुरत ही 1800 266 2256 (toll-free) नंबर पर फ़ोन करके या फिर hello@acko.com पर कांटेक्ट करके अपनी पालिसी के बारेमे जानकारी लेकर क्लेम कर सकते हैं।
Conclusion
अगर आपके पास एक कार है या फिर एक नई कार लेने का सोच रहे है तो फिर आप Acko Car Insurance के Comprehensive Insurance पालिसी ले सकते है। कन्यु की यह पालिसी के अंदर वो सभी चीजे मिलता है जो एक कार आज नहीं तो कल कार के साथ समस्या हो सकता है।
तो दोस्तों यह आर्टिकल को पढ़ने के बाद आपको Acko Car Insurance से जुडी सभी जरुरी तथ्य के बारे में पता चल गया होगा। अगर कुछ और भी इन्शुरन्स के बरते में जानकारी चाहिए तो हमारे बाकि सारी पोस्ट को पढ़ सकते है। में आसा करता हूँ आपको यह आर्टिकल को पढ़ने में मज़ा के साथ सभी प्रकार के Acko Car Insurance जुडी तथ्य मिल गया होगा। धन्यबाद।
FAQ’s
Q1. क्या Acko Insurance में Personal Accident cover मिलता है?
Ans. हाँ, Acko Insurance में 90% से 95% तक Personal Accident cover मिलता है।
Q2. कितने रूपए से Acko Insurance Policy सुरु होता है?
Ans. 2,789 रूपए से सुरु हो कर 5,000 रूपए तक एक साल का इन्शुरन्स पलिसी होता है और यह पालिसी आपके ऊपर निर्भर करता है। आप किस इन्शुरन्स पालिसी को चयन करने के साथ कोनसी Add Ons करते है।
Q3. Acko की कोनसी इन्शुरन्स पालिसी कार के लिए बहुत फायदेमंद होता है?
Ans. Acko कंपनी की Comprehensive Insurance Policy सभी प्रकार की कार के लिए बहुत ज्यादा फायदेमंद होता है। यह पालिसी के अंतर्गत एक्सीडेंट, आग लगने और प्रकृतत बिपर्जय जैसे समस्या से अगर गाड़ी को कुछ एक्सीडेंट हो जाता है तो आपको 99% कवरेज प्रदान करता है।