अगर आप भारत में रहते है और एक नया कार लेने के लिए एक अच्छा कार लोन प्रोवाइडर का संधान करते हुए इस article पर आ चुके है। तो फिर आप सही article पर आये हुए है।
कन्यु की आज की इस article की माध्यम से में आपको PNB bank की कार लोन के बारे में सभी तथ्य प्रदान करूँगा। अगर आप जानना चाहते है तो फिर इस पोस्ट को आखिर तक ध्यान से पढ़ते रहिये। तो चलिए सबसे पहले PNB bank के बारे में कुछ जान लेते है।
PNB (Punjab National Bank) बारे में
PNB Bank का फुल फॉर्म Punjab National Bank है। यह बैंक 1895 को लाहौर में स्तापित हुई थी जो अभी इसका कार्यालय भारत में है। अभी के समय में पीएनबी बैंक कई सारे लोन सेबायें प्रदान करता है। लेकिन आज हम उन सभी सेवा में से car loan सेवा के बारे में बात करेंगे। जिसे हम लेकर एक नया कार खरीद सके। तो चलिए जानते है कैसे PNB Bank की कार लोन के लिए अप्पी करे?
PNB Car Loan Eligibility
AGE | 21 years |
EMPLOYMENT TYPE | Individuals/Proprietorship/Reputed Firms/Govt. Employee/Professionals/Corporates/ |
INCOME CRITERIA | Minimum net monthly salary INR 20000 – 25,000 |
MARGIN | New Car: 15% of on-road price inclusive of one-time road tax & insurance PNB arrangement with dealers: 10% of on-road price Old cars: 30% of the car value |
TENURE | Maximum 84 months |
Applicable fees
SECURITY CHARGES | Nil for loan account with regular periodic inspections/INR 1000+tax for irregular accounts |
DOCUMENTATION CHARGES | INR 250 to INR 1000/- |
PRECLOSURE CHARGES | NIL for floating rate accounts 2% on the outstanding pre-paid for fixed rate accounts |
EMI LATE PAYMENT PENALTY | 2-3% |
How to Apply for PNB Bank Car Loan in Hindi
पंजाब नेशनल बैंक के कार लोन के लिए अप्लाई करने से पहले आपको कुछ जरुरी डाक्यूमेंट्स का जरुरत पढ़ सकती है। जैसे की ओरिजिनल pan card, addhar card, एक पासपोर्ट साइज फोटो, एक बैंक अकाउंट और सैलरी स्लिप के साथ पुरे 3 महीने का bank स्टेटमेंट की जरुरत पड़ेगी।
इन सभी डाक्यूमेंट्स को प्रस्तुत करने के बाद आप निचे दिए गए दो स्टेप्स को फॉलो कीजिये और उसके बाद आपकी car loan application pnb bank में अप्लाई हो जायेगा और अप्प्रोवे भी हो जायेगा।
स्टेप 1
यदि आप घर बेथ कर कार लोन लेना चाहते है तो फिर आप पंजाब बैंक की website पर जाकर आपने नाम, फ़ोन नंबर, personal details के साथ और ईमेल दे कर एप्लीकेशन अप्लाई कर सकते है। एप्लीकेशन सबमिट करने के ठीक कुछ समय के बाद बैंक की तरफ से कॉल आएगा जिसे आपको वो स्टेप by स्टेप मदत करेंगे।
स्टेप 2
अगर आपकी घर के आस पास पंजाब बैंक है तो फिर आप सीधा सभी डॉक्युमनेट्स ko लेकर जा सकते है। उसके बाद बैंक की कर्मचारी के साथ बात करके एक कार लोन फॉर्म लाकर उसमे आपकी सभी डिटेल्स भर कर सबमिट करदेना है।
इन दो स्टेप्स को फॉलो करने के बाद आपकी सबमिट किया हुआ एप्लीकेशन को बैंक वाले वेरीफाई करेंगे और आपकी रजिस्टर ईमेल ID या फिर फ़ोन नंबर पर लोन अप्प्रोवे हुआ है या फिर नहीं हुआ है बता देंगे।
Car loan approval के लिए मेरा Pro Tips
यदि आपकी PNB bank कार लोन application को reject कर देता है या फिर अप्रूवल नहीं देता है तो फिर आप मेरा personal tips को फॉलो करके लोन ले सकते है।
कई बार आपकी सिविल स्कोर कम होने की वजह से रिजेक्ट हो जाता है और कई बार आपकी सैलरी काम होने की वजह से भी रिजेक्ट हो जाता है। यदि आप कार लोन pnb bank से लेना चाहते है तो फिर सबसे पहले आपको आपकी pnb बैंक में एक नया अकाउंट बनाना होगा और उसके बाद पुरे 5-6 महीने तक 20,000 रूपए से अधिक रूपए क्रेडिट करना होगा। जिसे बैंक वालो को लग सके की इस बैंक अकाउंट में हर महीने पैसा क्रेडिट हो रहा है।
उसके बाद आप सीधा पणब बैंक में जाकर किसी भी लोन अप्लाई कर सकते हो और आपको सिर्फ 48 घंटे के अंदर आपकी लोन अप्प्रोवे करा दिया जायेगा। कन्यु की इंडिया की सभी बैंक अपने खुद के ग्राहकों को priority देते है और वो कस्टमर को खोना नहीं चाहते है।
आप हमेशा कोशिश कीजिये की जितना हो सके आपकी civil score कभी निचे ना आये। बरना आपकी लोन एप्लीकेशन को इंडिया की सभी बैंक रिजेक्ट कर देंगे।
Conclusion
दोस्तों में आसा करता हूँ आप इस article को पढ़ने के बाद pnb bank की कार लोन के बारे में सब कुछ समझ में आ गया होगा और मेरा एक personal tips आपको जरूर पसंद आया होगा। यदि आप आपकी लोन को जल्द अप्प्रोवे करना चाहते है तो फिर आप आपकी सिविल स्कोर और सैलरी के ऊपर ध्यान देना होगा। में आसा करता हूँ आपको जल्द कार लोन मिल जाये और आप अपना dream कार ले पाए. इस article को आखिर तक पढ़ने के लिए आपको सुक्रिया.